फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव मंदीप यादव ने जानकारी दी है कि पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष नदीम अहमद फारूकी को फिरोजाबाद जिले की टूंडला विधानसभा सीट का प्रभारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति पार्टी के प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक उच्च स्तरीय बैठक में की गई, जिसकी अध्यक्षता सपा प्रदेश अध्यक्ष श्याम सिंह पाल ने की।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जिन विधानसभा सीटों पर पार्टी लगातार तीन चुनावों से पराजित होती रही है, उन पर विशेष रणनीति के तहत अनुभवी कार्यकर्ताओं को प्रभारी बनाकर पुनर्गठन किया जाएगा। इसी क्रम में नदीम अहमद फारूकी को टूंडला विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
नदीम फारूकी को पार्टी ने जो जिम्मेदारी सौंपी है, उसमें संबंधित विधानसभा क्षेत्र में संगठनात्मक बैठकें, मतदाता पंजीकरण अभियान, बूथ स्तर पर प्रमुखों की नियुक्ति, सामाजिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करना, संभावित प्रवेश और सोशल मीडिया पदाधिकारियों का चयन शामिल है। इसके अलावा पीडीए पंचायत जैसे कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार कर क्रियान्वयन की दिशा में भी कार्य करना होगा।
सभी नियुक्त प्रभारी 10 जून 2025 तक इन सभी गतिविधियों की गोपनीय रिपोर्ट सीधे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को सौंपेंगे।
समाजवादी पार्टी द्वारा कुल 108 विधानसभाओं पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं। पार्टी की इस नई रणनीति को आगामी चुनावों में जमीनी पकड़ मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।
नदीम अहमद फारूकी की नियुक्ति को पार्टी के पुराने और निष्ठावान नेताओं को सक्रिय भूमिका में लाने की रणनीति के रूप में देखा जा रहा है। उनके अनुभव और संगठनात्मक कौशल से पार्टी को टूंडला जैसे महत्वपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में नई ऊर्जा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।