चार महीने से अधूरा पड़ा काम, व्यापारी और राहगीर परेशान
मोहम्मदाबाद। कस्बे के मैंने चौराहे से मंदी चौराहे तक कैथल नगला मार्ग पर नाले के निर्माण कार्य के दौरान सोमवार दोपहर लगभग 12 बजे बड़ा हादसा हो गया। निर्माण के चलते एक शहतूत का पेड़ और बिजली का पोल गिर पड़ा, जिससे मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया और यातायात प्रभावित हो गया।
राहगीरों को पेड़ और पोल गिरने के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा। नाले का निर्माण पिछले चार महीनों से जारी है, लेकिन काम की धीमी रफ्तार से व्यापारियों में रोष है। कई बार नगर अधिशासी अधिकारी को अवगत कराने के बाद भी कार्य की गति नहीं बढ़ पाई। व्यापारी मांग कर रहे हैं कि निर्माण कार्य तेजी से कराया जाए, ताकि बाजार की गतिविधियाँ सुचारू रूप से चल सकें।
नगर अधिशासी अधिकारी रामानंद ने बताया कि बरसात के कारण काम की रफ्तार धीमी हो गई है। “हम मोटर द्वारा पानी निकालकर नाले की बेस को मजबूत करवा रहे हैं, ताकि निर्माण टिकाऊ हो सके।” उन्होंने बताया कि पेड़ और पोल गिरने की सूचना पर बिजली विभाग को लाइट कटवाने के निर्देश दे दिए गए हैं और जल्द ही मार्ग को साफ कर आवागमन बहाल किया जाएगा।