अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर फर्जी मान्यता का आरोप, NAAC ने भेजा कारण बताओ नोटिस

0
5

फरीदाबाद। दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच के दौरान फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी जांच एजेंसियों के घेरे में आ गई है। इसी बीच राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (NAAC) ने विश्वविद्यालय को फर्जी मान्यता का दावा करने के आरोप में कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानकारी के अनुसार, अल-फलाह यूनिवर्सिटी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर झूठा उल्लेख किया था कि उसके कॉलेज NAAC से मान्यता प्राप्त हैं। जबकि NAAC के रिकार्ड में ऐसा कोई प्रमाण नहीं है। नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि “अल-फलाह विश्वविद्यालय ने न तो NAAC से मान्यता प्राप्त की है और न ही मूल्यांकन के प्रथम चरण (Cycle-1) में भाग लिया है।”

इस खुलासे के बाद विश्वविद्यालय की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। इसी दौरान दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके की जांच में भी इस विश्वविद्यालय का नाम सामने आया है। एनआईए की टीम ने छापेमारी के दौरान कुछ संदिग्ध डायरियां बरामद की हैं, जिनकी जांच जारी है।

फर्जी मान्यता के इस पूरे मामले में अब NAAC और जांच एजेंसियां दोनों सक्रिय हो गई हैं और विश्वविद्यालय प्रशासन से स्पष्टीकरण मांगा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here