29 C
Lucknow
Monday, September 22, 2025

नीमकरोरी क्षेत्र में दिखे रहस्यमय ड्रोन, ग्रामीणों में दहशत

Must read

– रात 8:30 से 11 बजे तक आकाश में मंडराते रहे 6 से 7 ड्रोन, पुलिस को दी गई सूचना, मौके पर मची खलबली

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): कोतवाली क्षेत्र के नींवकरोरी (Neemkarori) नगला, नगला दरियाब, मुरान नगला और नगला सूदन के आस-पास शुक्रवार रात को आसमान में एक के बाद एक कई अज्ञात ड्रोन दिखाई देने से इलाके में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों (villagers) ने बताया कि यह ड्रोन रात करीब 8:30 बजे मेरापुर की दिशा से आए और लगभग 11 बजे तक मंडराते रहे।

तेज आवाज और रहस्यमय गतिविधियों को देखकर लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची, लेकिन ड्रोन की ऊंचाई और अंधेरे के चलते उन्हें सही तरीके से पहचानना मुश्किल हो रहा था। चौकी इंचार्ज नीमकरोरी सूर्य प्रकाश उपाध्याय ने बताया कि, “रात करीब 8:30 बजे मेरापुर की दिशा से 6 से 7 ड्रोन दिखाई दिए थे। इनमें से कुछ में तेज आवाज आ रही थी। दूरी अधिक होने के कारण साफ तौर पर यह नहीं समझ आया कि वे किस उद्देश्य से उड़ रहे थे या उनमें कैमरे लगे थे या नहीं।

कुछ देर तक आसमान में घूमने के बाद ये ड्रोन वापस मेरापुर की तरफ चले गए।” ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि ये ड्रोन निगरानी या किसी संदिग्ध गतिविधि के उद्देश्य से उड़ाए गए हो सकते हैं। हालांकि पुलिस ने फिलहाल किसी भी आपराधिक आशंका से इनकार किया है, लेकिन एहतियातन जांच के निर्देश दिए गए हैं।

इलाके में फैली दहशत, मांग उठी सुरक्षा बढ़ाने की ड्रोन की रहस्यमय उड़ान से स्थानीय ग्रामीणों में भय का माहौल है। लोगों का कहना है कि इस तरह से रात के समय ड्रोन की उड़ान से चोरी, जासूसी या अन्य गतिविधियों की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि क्षेत्र में ड्रोन गतिविधियों पर नजर रखने के लिए पुख्ता व्यवस्था की जाए और ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच हो। पुलिस ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया है कि मामले की गहनता से जांच की जाएगी और जरूरत पड़ी तो उच्चाधिकारियों को भी अवगत कराकर कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article