देवरिया। जनपद के बनकटा थाना क्षेत्र के दास नरहिया गांव में मंगलवार देर रात पुलिस और पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में एक तस्कर गोली लगने से घायल हो गया।
घायल तस्कर की पहचान दिलीप सोनकर के रूप में हुई है, जिस पर पहले से ही कई गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज बताए जा रहे हैं। पुलिस ने मौके से 11 गौवंशीय पशु, एक पिकअप वाहन, एक तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सूत्रों के अनुसार, बनकटा पुलिस को मंगलवार रात पशु तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। पुलिस टीम जब दास नरहिया गांव के पास पहुंची, तो तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दिलीप सोनकर के पैर में गोली लग गई। अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने एक पिकअप वाहन में भरे 11 गौवंशीय पशु, एक देशी तमंचा, और कारतूस बरामद किए हैं।
घायल तस्कर को पुलिस हिरासत में लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि फरार आरोपियों की तलाश में छापेमारी जारी है।
घायल तस्कर दिलीप सोनकर के खिलाफ पशु तस्करी, अवैध हथियार और सरकारी कार्य में बाधा सहित कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश करेगी।
थाना प्रभारी बनकटा ने बताया कि
> “टीम को क्षेत्र में पशु तस्करी की सूचना मिली थी। रोकने पर तस्करों ने गोली चलाई। जवाबी फायरिंग में एक आरोपी घायल हुआ है। बाकी की तलाश जारी है।”
> “उत्तर प्रदेश में पशु तस्करी अब भी एक संवेदनशील मुद्दा है।
प्रशासन की सख्त कार्रवाई तब तक प्रभावी नहीं होगी, जब तक समाज ऐसे अपराधों के खिलाफ एकजुट होकर न खड़ा हो।”






