सरकारी पिस्टल, जिंदा कारतूस और खोखा बरामद — गोवध व अन्य मामलों में था वांछित राजेश यादव
देवरिया। जनपद देवरिया के सलेमपुर क्षेत्र में देर रात पुलिस और एक गैंगस्टर के बीच मुठभेड़ हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पुलिस की पिस्टल छीनकर फायरिंग करते हुए भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली उसके पैर में लगी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी की पहचान राजेश यादव के रूप में हुई है, जो गैंगस्टर एक्ट के तहत वांछित चल रहा था। मौके से पुलिस ने सरकारी पिस्टल, एक खोखा और 7 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, राजेश यादव पर गोवध समेत कई संगीन धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। घायल अपराधी को पुलिस हिरासत में इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। वहीं, पुलिस ने मुठभेड़ स्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि कानून व्यवस्था के खिलाफ किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा। अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।




