मुठभेड़ के बाद 25 हजार का इनामी लुटेरा गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से हुआ घायल

0
14

सीतापुर| जिले में मंगलवार की तड़के पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। पकड़े गए आरोपी की पहचान श्रीचंद यादव उर्फ संजय, निवासी राजापुर इसरौली, थाना थानगांव के रूप में हुई है। आरोपी रविवार को सदरपुर थाना क्षेत्र के रुसहन नहर पुल के पास हुई लूट की वारदात में शामिल था, जिसके बाद से पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी।

घटना सदरपुर थाना क्षेत्र के मीरनगर और बढ़निया के बीच नहर पटरी पर हुई। सीओ महमूदाबाद वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि वांछित लुटेरा नहर पटरी की ओर जाने वाला है। सूचना पर सक्रिय हुई पुलिस और एसओजी टीम ने एक कार को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने रुकने के बजाय पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें लुटेरे के बाएं पैर में गोली लग गई और वह घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे दबोच लिया गया।

पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 3480 रुपये नकद, एक तमंचा, तीन जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस, एक हुंडई कार और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। घायल आरोपी को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, श्रीचंद यादव एक शातिर लुटेरा है और उसके खिलाफ कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। हाल ही में सदरपुर क्षेत्र में हुई लूट में शामिल होने की पुष्टि के बाद उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस अब उसके आपराधिक नेटवर्क की जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here