लखीमपुर खीरी
पढ़ुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बैरिया में रात उस समय सनसनी फैल गई जब मुस्लिम समुदाय की दो सगी बहनें अपने प्रेमियों के घर पहुंच गईं और शादी के लिए अड़ गईं। मामले में रातभर पंचायत चली और काफी जद्दोजहद के बाद सोमवार को दोनों बहनों की शादी मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से संपन्न कराई गई।
ग्राम बैरिया निवासी रुखसाना और उसकी बहन जासमीन का प्रेम संबंध गांव के ही एक परिवार के दो युवकों रामप्रवेश और सर्वेश से था। रविवार देर रात दोनों युवतियां चुपके से अपने प्रेमियों के घर पहुंचीं। जब उन्होंने शादी पर जोर दिया तो गांव में गहमा-गहमी का माहौल बन गया। पंचायत बैठी और शुरू में सहमति न बनने से विवाद की स्थिति बनी, लेकिन शैक्षिक प्रमाणपत्रों और आधार कार्ड के आधार पर दोनों बहनों के बालिग होने की पुष्टि के बाद विवाह कराने का निर्णय लिया गया।
सोमवार को ग्राम के मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह की रस्म पूरी की गई। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे। शादी के बाद रुखसाना बानो का नया नाम रूबी रखा गया और उसकी शादी रामप्रवेश मौर्य से हुई। वहीं, जासमीन का नाम बदलकर चांदनी रखा गया और उसकी शादी सर्वेश मौर्य से कराई गई।
ग्राम प्रधान दामोदर के प्रतिनिधि एवं पूर्व प्रधान लखपत पांडेय ने बताया कि दोनों प्रेमी युगल पूरी तरह बालिग और राजी-खुशी से शादी के लिए तैयार थे, इसलिए वैवाहिक रस्में सकुशल संपन्न कराई गईं।
थानाध्यक्ष पढ़ुआ विवेक कुमार उपाध्याय ने बताया कि धार्मिक रीति-रिवाज के अनुसार शादियां होती रहती हैं। यदि किसी विवाद की सूचना मिलती है तो पुलिस शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए मौके पर मौजूद रहती है।






