कमालगंज। शेखपुर गांव में आयोजित मेले के दौरान नसरतपुर गांव की एक मुस्लिम युवती अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई। युवती और उसके दलित प्रेमी को पुलिस ने रात में ही पकड़ लिया। हालांकि, युवती ने अपनी इच्छा जाहिर की कि वह प्रेमी से विवाह करेगी, लेकिन मामला दो समुदायों का होने के कारण पुलिस ने उसे कमालगंज थाने भेज दिया।शनिवार को मेले में गई युवती अपने प्रेमी के साथ चली गई, जिसके बाद उसके परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। पुलिस ने प्रेमी युगल को पकड़कर थाने लाया। पूछताछ में युवती ने स्पष्ट किया कि वह युवक से हर हाल में शादी करना चाहती है। कमालगंज थाने में महिला पुलिसकर्मियों ने युवती से बातचीत की, जिसमें उसने अपने प्रेम के प्रति दृढ़ता दिखाई। इस दौरान युवती के परिवार वाले उसे समझाने की कोशिश करते रहे। लेकिन समझाने में कामयाब नही हो सके।चूंकि दोनों प्रेमी बालिग हैं, पुलिस ने उन्हें एक-दूसरे को सुपुर्द कर दिया।