फर्रुखाबाद। मदरवाली तिराहा पुलिया पर नाले के किनारे लगाया जा रहा है कूड़े का ढेर मुसीबत का सबक बनता जा रहा है। बताते चलें कि यहां पर नल खुला हुआ है जो की बहुत दिनों से खतरे का कारण बना हुआ है 10 दिनों यहां अध्यक्ष बसला अग्रवाल निरीक्षण करने आई थी और कूड़े का ढेर नाले के किनारे न लगाने के निर्देश दिए थे लेकिन फिर भी पूरा यही डाला जा रहा है। जिस कारण से आसपास के निवासी व इधर इधर से निकलने वाले किसी भी समय संक्रमण का शिकार हो सकते हैं।