मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में शनिवार देर रात सनसनीखेज वारदात सामने आई। हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष कमल चौहान की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना से इलाके में दहशत का माहौल है।
जानकारी के मुताबिक कमल चौहान देर रात किसी काम से घर लौट रहे थे, तभी घात लगाए बैठे हमलावरों ने उन पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। हमलावर कई गोलियां बरसाने के बाद मौके से फरार हो गए। गोली लगने से चौहान लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़े।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और चौहान को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हत्या की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोग अस्पताल और थाने पहुंच गए, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस ने एहतियातन इलाके में फोर्स तैनात कर दी है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है और हमलावरों की तलाश में कई टीमें गठित कर दी गई हैं। आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही आरोपियों को पकड़ने का दावा किया गया है।
गौरतलब है कि हिंदू समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष की इस तरह सरेआम हत्या ने कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना के बाद से पार्टी कार्यकर्ताओं और परिजनों में आक्रोश है।