25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

डायरिया प्रभावित क्षेत्र में नगर आयुक्त का निरीक्षण

Must read

– जानकीपुरम सेक्टर-7 में डायरिया के बढ़ते मामलों पर प्रशासन सतर्क

लखनऊ: जानकीपुरम सेक्टर-7 विस्तार क्षेत्र में डायरिया (diarrhea) के बढ़ते मामलों को देखते हुए नगर आयुक्त (Municipal commissioner) गौरव कुमार ने रविवार को स्वास्थ्य और नगर निगम की टीमों के साथ मौके का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, एडीएम फाइनेंस, अपर नगर आयुक्त ललित कुमार, जीएम जलकल कुलदीप सिंह और नगर निगम की सफाई टीम भी मौजूद रही।

नगर आयुक्त ने क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति की गहन समीक्षा की और पाइपलाइन में लीकेज या जल दूषण की संभावना को जांचा। उन्होंने हर घर तक क्लोरीन टैबलेट पहुंचाने के निर्देश दिए और ब्लीचिंग पाउडर के छिड़काव के साथ नालियों की सफाई के लिए सफाईकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई। उन्होंने कहा कि नागरिकों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है, इसलिए डायरिया जैसी बीमारियों की रोकथाम के लिए कोई कोताही नहीं बरती जाएगी।

स्वास्थ्य विभाग को घर-घर जाकर लोगों को बीमारी के लक्षण, रोकथाम और उपचार के प्रति जागरूक करने को कहा गया है। नगर निगम ने नागरिकों से अपील की है कि वे उबला हुआ पानी पीएं और किसी भी लक्षण की स्थिति में तुरंत चिकित्सीय सहायता लें। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हालात पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article