26 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

नगर आयुक्त गौरव कुमार की लखनऊवासियों से अपील

Must read

लखनऊ: नगर आयुक्त (Municipal commissioner) गौरव कुमार (Gaurav Kumar) ने बारिश के मौसम में शहरवासियों से सतर्क रहने और एहतियात बरतने की अपील की है। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के कारण शहर के कई हिस्सों में जलभराव और अन्य खतरनाक परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती हैं, ऐसे में नागरिकों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए।

नगर आयुक्त ने कहा कि बारिश के दौरान बिजली के खंभों और पोलों के पास खड़ा होना खतरनाक हो सकता है, इससे करंट लगने का खतरा रहता है। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे पेड़ों के नीचे भी खड़े न हों, क्योंकि तेज हवा या बारिश के कारण शाखाएं टूट सकती हैं या पेड़ गिर सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि यदि बहुत जरूरी न हो तो लोग घर से बाहर न निकलें।

केवल अपरिहार्य स्थितियों में ही घर से बाहर जाने का निर्णय लें। इसके साथ ही स्थानीय प्रशासन द्वारा समय-समय पर जारी किए जाने वाले दिशा-निर्देशों का पूरी तरह पालन करें और स्कूलों के संचालन संबंधी सूचनाओं पर भी ध्यान दें। नगर आयुक्त ने कहा कि नगर निगम और प्रशासन की टीमें पूरी तरह अलर्ट पर हैं, लेकिन नागरिकों का सहयोग बेहद जरूरी है ताकि सभी की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article