9 C
Lucknow
Wednesday, December 31, 2025

प्रयागराज माघ मेले में इस बार नहीं लगेगी मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा

Must read

– मेला प्राधिकरण ने जारी किया नोटिस, साधु-संतों की आपत्ति के बाद फैसला

प्रयागराज: प्रयागराज (Prayagraj) में आयोजित होने वाले पौराणिक माघ मेले (Magh Mela) में इस बार समाजवादी पार्टी के संस्थापक और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रतिमा नहीं लगाई जाएगी। मेला प्राधिकरण ने इस संबंध में मुलायम सिंह यादव स्मृति सेवा संस्थान को नोटिस जारी कर दिया है।
परंपराओं के विरुद्ध बताया गया।

मेला प्राधिकरण का कहना है कि साधु-संतों ने माघ मेले में प्रतिमा लगाए जाने पर आपत्ति जताई है। संतों का तर्क है कि माघ मेला एक धार्मिक और आध्यात्मिक आयोजन है, जहां इस प्रकार की प्रतिमाओं की स्थापना मेले की परंपराओं के अनुरूप नहीं है। साधु-संतों की आपत्तियों और धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए मेला प्राधिकरण ने प्रतिमा स्थापना की अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में संबंधित संस्था को औपचारिक नोटिस जारी कर दिया गया है।

इस फैसले के बाद राजनीतिक और सामाजिक हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं। समर्थकों का कहना है कि मुलायम सिंह यादव का सार्वजनिक जीवन और सामाजिक योगदान व्यापक रहा है, वहीं दूसरी ओर संत समाज मेले की धार्मिक मर्यादा बनाए रखने की बात पर अड़ा हुआ है। प्रशासन का कहना है कि माघ मेले की धार्मिक परंपरा और स्वरूप सर्वोपरि है और उसी के अनुरूप सभी गतिविधियों की अनुमति दी जाती है। किसी भी ऐसे आयोजन या स्थापना की इजाजत नहीं दी जाएगी, जिससे मेले की मूल भावना प्रभावित हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article