फर्रुखाबाद। समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री पूर्व विधायक श्री मती उर्मिला राजपूत ने पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के चित्र को तिलक लगाकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर के समर्थकों सहित भाई दूज मनाई। मौके पर उन्होंने कहा कि विगत तीन दोस्तों से उन्होंने भाई दूज का त्यौहार नहीं मनाया था क्योंकि अब से 3 वर्ष पहले नेताजी हम सभी को छोड़कर चले गए तभी से उन्होंने त्यौहार नहीं मनाया था लेकिन अब वह बराबर त्यौहार मनाएंगी व नेताजी की विचारधारा को बुलंद करेंगी।
उन्होंने रक्षाबंधन पर भाई दूज के त्योहार पर नेताजी ने कभी नहीं भूलते थे और मौका पड़ने पर भात पहनने का मौका रहा हो या अन्य किसी पारिवारिक कार्यक्रम का मौक़ा रहा हो उन्होंने पूर्ण रूप से बहने के रूप में उनको आशीर्वाद दिया। आगामी विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने के बारे में पूछे जाने पर श्रीमती राजपूत ने कहा कि वह मौका आने पर फैसला किया जाएगा। पारिवारिक सामाजिक और राजनीतिक रूप से स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगी।
इस मौके पर मौजूद चंद्रपाल सिंह यादव ने पूछने पर बताया कि पंचायत चुनाव पार्टी के सिंबल पर लगाए जाएंगे या समर्थन दिया जाएगा इसका फैसला हाई कमान करेंगे और उन्हीं के निर्देश का पालन किया जाएगा जब तक ऊपर से कोई फैसला नहीं आता तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। जिलाध्यक्ष ने सभी शुभकामनाएं दी व श्रीमती राजपूत को पूर्ण नैतिक समर्थन देने की बात कही। इस अवसर पर सपा नेता यूनुस अंसारी, जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जहानसिंह लोधी, इतिहासकार डॉक्टर रामकृष्ण राजपूत मंदीप यादव सहित प्रमुख सपा नेता मौजूद रहे।






