“न्यायिक प्रक्रिया पूरी, दोषमुक्त नहीं; जाति सिस्टम की हकीकत नजरअंदाज नहीं की जा सकती”
नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खां (Azam Khan) की रिहाई को लेकर केंद्रीय मंत्री और समाजवादी नेता मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas Naqvi) ने महत्वपूर्ण बयान दिया है। उन्होंने कहा कि “आजम खां न्यायिक प्रक्रिया के तहत जेल में थे और अब न्यायिक प्रक्रिया के तहत ही जेल से बाहर आ रहे हैं।”
मुख्तार अब्बास नकवी ने यह भी स्पष्ट किया कि “आजम खां अभी दोषमुक्त नहीं हैं। इस मुद्दे को पूरी तरह अलग नहीं किया जा सकता।” उन्होंने देश में व्याप्त जाति सिस्टम पर भी टिप्पणी की और कहा कि “जाति सिस्टम देश की हकीकत है, इसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।”
नकवी ने यह संदेश देने की कोशिश की कि किसी भी राजनीतिक या सामाजिक मामले में न्यायिक प्रक्रिया और सामाजिक वास्तविकताओं को ध्यान में रखा जाना चाहिए।