समर्थकों में जश्न, राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज
कासगंज। कुख्यात माफिया मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा उमर अंसारी सोमवार शाम 39 दिन बाद जेल से रिहा हो गया। उस पर अपनी मां की संपत्ति पर फर्जी हस्ताक्षर कर कब्जा करने का गंभीर आरोप था। इसी मामले में उसे 23 अगस्त को कासगंज जेल में शिफ्ट किया गया था।
सोमवार शाम 7 बजकर 4 मिनट पर जैसे ही उमर अंसारी जेल से बाहर निकला, समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई। बड़ी संख्या में लोग जेल गेट पर मौजूद थे। खास बात यह रही कि उसके विधायक भाई अब्बास अंसारी की पत्नी निखत बानो भी जेल के बाहर पहुंचीं और उमर का स्वागत किया।
रिहाई के बाद अंसारी परिवार के समर्थकों ने नारेबाजी की और मिठाई बांटी। वहीं, राजनीतिक गलियारों में उमर अंसारी की रिहाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। बताया जा रहा है कि उमर अंसारी के खिलाफ अभी भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और जांच एजेंसियां उस पर नजर बनाए हुए हैं।