लखनऊ। माफिया डॉन और पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। अदालत ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में जमानत मंजूर कर दी है।
उमर अंसारी पर कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं और वह लंबे समय से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। जमानत मिलने के बाद अब उनके बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
कानूनी विशेषज्ञों का कहना है कि उमर अंसारी की जमानत का असर पूर्वांचल की राजनीति पर भी पड़ सकता है। मुख्तार अंसारी परिवार पहले ही यूपी की राजनीति में बड़ा प्रभाव रखता रहा है और अब बेटे की रिहाई से यह परिवार एक बार फिर सुर्खियों में आ सकता है।