विभूति फीचर्स के लेखक मुकेश “कबीर ” को मिला राष्ट्रीय कलम गौरव सम्मान

0
9

भोपाल(विभूति फीचर्स)। देश के प्रसिद्ध गीतकार, व्यंग्यकार और विभूति फीचर्स के लेखक श्री मुकेश” कबीर” को राष्ट्रीय पत्रकार महासंघ, प्रयागराज द्वारा राष्ट्रीय कलम गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया । संघ के राष्ट्रीय अधिवेशन में कबीर को यह सम्मान पत्रकार महासंघ के राष्ट्रीय संयोजक श्री भगवान उपाध्याय और तुलसी साहित्य अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आनंद तिवारी द्वारा प्रदान किया गया । मुकेश “कबीर” के प्रसिद्ध गीत “हिन्दुस्तान जिंदाबाद” के लिए उन्हें यह सम्मान दिया गया, जो कि देशभक्ति का सबसे लंबा गीत माना जाता है । अधिवेशन में देशभर के कई पत्रकार और साहित्यकार उपस्थित थे । (विभूति फीचर्स)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here