फर्रुखाबाद: वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी (BJP leader and social worker) मुकेश गुप्ता (Mukesh Gupta) को भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल (Indian Chamber of Commerce and Industry) के प्रदेश अध्यक्ष ज्ञानेश मिश्रा ने अपनी कार्यकारिणी में प्रदेश संगठन मंत्री एवं प्रदेश के सह मीडिया प्रभारी के रूप में शामिल किया है।
प्रदेश अध्यक्ष ने मनोनयन पत्र जारी करते हुए कहा कि अपने अनुभव सक्रियता और संपर्क से श्री गुप्ता संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे और व्यापारी हित के साथ साथ उनकी समस्याओं के समाधान में अपना योगदान देते हुए संगठन को ऊंचाइयों तक पहुंचायेंगे। उनका मनोयन होने पर जिला अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता महिला जिला अध्यक्ष प्रीति तिवारी,नगर अध्यक्ष जितेंद्र अग्रवाल, जिला चेयर मैन सुभाष अग्रवाल अनेक व्यापारियों ने बधाई दी।
यह जानकारी देते हुए मुकेश गुप्ता ने बताया कि उन्होंने अपने पूर्व संगठन भारतीय व्यापार मंडल के मंडल संगठन मंत्री मीडिया प्रभारी पर से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष को प्रेषित कर दिया है । उन्होंने कहा कि व्यापारी इसके लिए व्यापारियों और सभी संगठनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे। अपने मनोनयन के लिए उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेशमहामंत्री अतुल जैन को धन्यवाद दिया।