– रोजगार सृजन से लेकर बड़े उद्योगों के लिए एंकर यूनिट का निभा रही हैं अहम रोल
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास में एमएसएमई (सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम) इकाइयों की भूमिका को बेहद महत्वपूर्ण बताया है। उन्होंने कहा कि एमएसएमई यूनिट्स केवल रोजगार सृजन का माध्यम ही नहीं, बल्कि बड़े उद्योगों के लिए एक मजबूत आधारशिला के रूप में कार्य कर रही हैं।
सीएम योगी ने कहा, “यदि किसी प्रदेश में एमएसएमई यूनिट्स का बड़ा और संगठित नेटवर्क होता है, तो वह प्रदेश बड़े निवेशकों और उद्योगपतियों के लिए आकर्षण का केंद्र बन जाता है। उत्तर प्रदेश अब इस दिशा में एक मजबूत आधार बना चुका है। एमएसएमई क्षेत्र ने न केवल स्थानीय युवाओं को रोजगार दिया है, बल्कि आत्मनिर्भर भारत की दिशा में भी उल्लेखनीय योगदान दिया है।”
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य सरकार की नीतियों और ‘एक जनपद, एक उत्पाद (ODOP)’ जैसी योजनाओं के चलते प्रदेश के हर कोने में एमएसएमई इकाइयों का व्यापक विस्तार हुआ है। इससे पारंपरिक उत्पादों को वैश्विक पहचान मिली है और निर्यात में भी अभूतपूर्व वृद्धि दर्ज की गई है।
उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में लाखों एमएसएमई इकाइयाँ संचालित हो रही हैं, जिनसे करोड़ों लोगों को आजीविका मिल रही है। यह इकाइयाँ न केवल स्थानीय आवश्यकताओं की पूर्ति करती हैं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में भी राज्य की पहचान को मजबूती देती है।


