तेज रफ्तार ट्रक ने गोलगप्पे की दुकान के पास मचाई थी तबाही,दो सगे भाइयों की पहले ही हो चुकी मौत

विकास सिंह पूरनपुर पीलीभीत।

पूरनपुर, पीलीभी।
पीलीभीत जनपद के सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र अंतर्गत गढ़वाखेड़ा में 14 जनवरी को हुए भीषण सड़क हादसे में मृतकों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीसरे युवक सेहरामऊ थाना क्षेत्र के महुआ गुंदे गांव निवासी मिशन बाजपेई ने मंगलवार देर शाम बरेली के भोजीपुरा अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।गौरतलब है कि 14 जनवरी को सेहरामऊ उत्तरी थाना क्षेत्र के पूरनपुर -खुटार आसाम हाइवे पर गढ़वा खेड़ा में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सड़क किनारे गोलगप्पे की दुकान के पास चाट खा रहे लोगों को अचानक टक्कर मार दी थी। हादसा इतना भयावह था कि जोगराजपुर निवासी मोहम्मद वक्स और उनके छोटे भाई मोहम्मद अजीम पुत्र इमाम की मौके पर ही मौत हो गई थी। दोनों सगे भाइयों की एक साथ मौत से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था।इस दुर्घटना में कई अन्य लोग भी घायल हुए थे, जिनमें महुआ गुंदे गांव निवासी मिशन बाजपेई गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए उन्हें बरेली के भोजीपुरा अस्पताल रेफर किया गया था, जहां वे कई दिनों से जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे थे। लंबा इलाज चलने के बावजूद मंगलवार देर शाम उन्होंने अंतिम सांस ले ली।इस दर्दनाक हादसे में अब तक तीन लोगों की जान जा चुकी है। घटना के बाद से क्षेत्र में शोक का माहौल है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर प्रशासन से कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं। परिवार में जवान बेटे की की मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जवान बेटे की असमय मौत से परिजन बेसुध हैं। घर में मातम पसरा हुआ है और हर आंख नम है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बेटे के सपने और परिवार की उम्मीदें एक झटके में टूट गईं। गांव में शोक का माहौल है और लोग परिवार को ढांढस बंधाने पहुंच रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here