25.7 C
Lucknow
Monday, August 4, 2025

बाढ़ आते ही लापता हुए सांसद, खोजकर लाने वाले को मिलेगा 150 रुपए का इनाम

Must read

हमीरपुर: इन दिनों बारिश का मौसम चल रहा है और बारिश की वजह से बाढ़ (floods) का कहर बढ़ रहा है। वही यूपी के हमीरपुर के कई इलाको में बाढ़ की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है। बाढ़ की समस्या से जूझ रहे लोग परेशान हो चुके है लेकिन उनका ही नेता उन्हें झाँकने तक नहीं आ रहा तो सभी का गुस्सा फूंट पड़ा। समाजवादी पार्टी के नेता अजेंद्र सिंह राजपूत हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र से सांसद (MP) हैं और बाढ़ के दौरान वह अपने क्षेत्र से गायब हो गए और पीड़ितों की समस्य़ा जानने की जहमत नहीं उठाई। इसलिए क्षेत्रवासियों ने सांसद को लापता बताते हुए खोजकर लाने वाले व्यक्ति को 150 रुपए इनाम देने का ऐलान किया है।

हमीरपुर-महोबा-तिंदवारी लोकसभा क्षेत्र से सांसद के लापता होने का पोस्ट अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में लिखा है- लापता सांसद… हमीरपुर में मां यमुना और बेतवा की बाढ़ से जनता बेहाल हो गई हैं। बाढ़ से पीड़ित लोग अपना घर बार छोड़कर सड़क पर रात गुजारने के लिए मजबूर हो गए हैं। हमीरपुर के जिम्मेदार प्रतिनिधि माननीय सांसद जी इस मुसीबत की घड़ी में साथ देने की जगह लापता हो गए हैं, कहीं उनकी कोई खोज खबर नहीं है…. माननीय सांसद जी को खोजकर लाने वाले को पूरे 150 रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
निवेदक : समस्त जनता जनार्दन हमीरपुर लोकसभा.

पीड़ितों ने बताया कि, बाढ़ केंद्रीय जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, जलशक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद, सदर विधायक डॉ. मनोज प्रजापति और नगर पालिका अध्यक्ष कुलदीप निषाद पीड़ित लोगों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं और लोगों से उनकी समस्याओं को जान रहे हैं, लेकिन सपा सासंद ने अब तक लोगों से मुलाकात नहीं की है, जिससे लोगों में खासी नाराजगी देखने को मिल रही है। सोशल मीडिया में सपा सांसद को लापता बताया है।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article