ग्रामीण स्तर पर खेल प्रतिभाओं को निखारने का सार्थक प्रयास कर रही भारत सरकार – मुकेश राजपूत
फर्रुखाबाद: फतेहगढ़ स्थित ब्रह्म दत्त द्विवेदी स्टेडियम प्रांगण में सांसद मुकेश राजपूत ने बताया लोकसभा फर्रुखाबाद के अंतर्गत सांसद खेल महोत्सव (MP Sports Festival) का आयोजन होगा जिसमें खेल से जुड़े हुए खिलाड़ियों दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ जनों को विभिन्न खेलों में प्रतिभा करने का अवसर मिलेगा उन्होंने बताया कि जनपद में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के द्वारा पूरे लोकसभा क्षेत्र में 6314 प्रतिभागियों ने रजिस्ट्रेशन किया गया है जिसमें अलीगंज विधानसभा से 105 कायमगंज से 1675 अमृतपुर से 886 फर्रुखाबाद सदर 2451 एवं भोजपुर से 1197 प्रतिभागियों का रजिस्ट्रेशन प्राप्त हुआ है ऑफलाइन के माध्यम से भी खिलाड़ी अपनी अपनी विधानसभा में रजिस्ट्रेशन करा कर खेल में प्रतिभाग सकते हैं।
दिव्यांगजनों एवं वरिष्ठ जनों के लिए सांसद खेल महोत्सव में मौका दिया जाएगा वह भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं। 17 अक्टूबर से आयोजित होकर यह महोत्सव 21 दिसंबर तक चलेगा जिसमें विभिन्न खेल आयोजित होंगे जिसमें खो-खो,कबड्डी,वॉलीबॉल, बैडमिंटन,एथलेटिक्स,मैराथन एवं क्रिकेट आदि सम्मिलित रहेंगे। वरिष्ठ जनों के लिए रस्सा-कस्सी एवं पैदल दौड़ना जैसे खेल शामिल होंगे। लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत जनपद की चारों विधानसभा क्षेत्र में स्थित स्पोर्ट्स ग्राउंड में यह कार्यक्रम आयोजित होगा।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों से खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए लोकसभा स्तर पर सांसद खेल महोत्सव आयोजित किया जा रहे हैं।लोकसभा से संबंधित सभी विधानसभा क्षेत्र में ब्लॉक एवं ग्राम स्तर पर खेल महोत्सव में प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जा रहा है ताकि अपनी प्रतिभा को वैश्विक पटल पर भी प्रदर्शित कर सकें खेल महोत्सव के माध्यम से खिलाड़ियों में खेल के प्रति जिज्ञासा जागृत हो उसमें सफल खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। इस खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों में छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे आने का मौका मिलेगा ।
भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने बताया संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत खेल एवं फिटनेस फेस्टिवल आयोजित किया जा रहा है इस दौरान ओपन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रतिभाओं को सामने लाने स्थानीय नमो फिट इंडिया लीडर्स की पहचान करने तथा परंपरागत खेलों को बढ़ावा देने की योजना है।इसके लिए जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित को लोकसभा क्षेत्र का जिला संयोजक नियुक्त किया गया है। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष रश्मि दुबे जिला उपाध्यक्ष वीरेंद्र कठेरिया जिला मंत्री अमरदीप दीक्षित जिला क्रीड़ा अधिकारी कर्मवीर सिंह यादव एवं जिला मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी पिछड़ा मोर्चा जिला महामंत्री कृष्ण मुरारी राजपूत आदि मौजूद रहे।


