-आने वाले साल तक आसपास के चार जिलों को बिजली सप्लाई कर सकेगा जनपद
फर्रुखाबाद: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्र सरकार (Central government) के 11 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित “11 साल बेमिसाल” पुस्तक का विमोचन भाजपा जिला कार्यालय आवास विकास के सभागार में सांसद मुकेश राजपूत (MP Mukesh Rajput) ने किया। कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी, विधायकगण, एमएलसी व संगठन से जुड़े कार्यकर्ता मौजूद रहे।
पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में बोलते हुए सांसद मुकेश राजपूत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि बीते 11 वर्षों में भारत ने हर क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है। उन्होंने कहा कि “मोदी है तो मुमकिन है” अब केवल एक नारा नहीं, बल्कि जमीन से जुड़ी हुई सच्चाई है। आज भारत अंतरराष्ट्रीय मंच पर तेजी से उभरती चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है।
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर जैसी सैन्य कार्रवाई ने सिद्ध कर दिया कि भारत अब रक्षा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो चुका है। सरकार ने करोड़ों लोगों को गरीबी से बाहर निकालने के लिए योजनाओं का संचालन किया है, जिनमें प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, महिला कल्याण योजना और आयुष्मान भारत जैसे कार्यक्रम शामिल हैं।
सांसद ने बताया कि 2026 तक फर्रुखाबाद जिला न केवल बिजली के क्षेत्र में आत्मनिर्भर हो जाएगा, बल्कि आसपास के चार जिलों को भी बिजली आपूर्ति करने की स्थिति में आ जाएगा। उन्होंने जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सभी को मिलकर जिले के विकास के लिए कार्य करना होगा। हालांकि स्थानीय समस्याओं पर बात करते हुए उन्होंने आत्मचिंतन की बात कही और कहा कि इन समस्याओं के लिए हम सभी कहीं न कहीं ज़िम्मेदार हैं। लोहिया अस्पताल में बिजली संकट और जनरेटर संचालन से जुड़ी समस्या पर उन्होंने जल्द ही खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करने और संबंधित अधिकारियों से जांच कराने की बात कही।
विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य, भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष एवं एमएलसी प्रांशु द्विवेदी, डॉ. भूदेव सिंह राजपूत, दुग्ध संघ अध्यक्ष सत्यपाल सिंह, कोऑपरेटिव बैंक अध्यक्ष कुलदीप गंगवार, भाजपा जिलाध्यक्ष फतेह चंद्र वर्मा, मीडिया प्रभारी शिवांग रस्तोगी, वरिष्ठ पदाधिकारी संजीव गुप्ता, जीएस राठौर, हिमांशु गुप्ता, डॉ. धर्मेंद्र राजपूत, भाजपा विकलांग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक अभिषेक त्रिवेदी, सांसद प्रतिनिधि राहुल राजपूत, कैप्टन डीएस राठौर, कठेरिया जी, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष बबीता पाठक, ममता सक्सेना सहित अनेक कार्यकर्ता व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।