34 C
Lucknow
Thursday, July 3, 2025

कायमगंज सीएचसी पर सांसद की फटकार : गंदगी, गैरहाजिर डॉक्टर और एक्सपायरी दवाओं पर जताई सख्त नाराजगी

Must read

भाजपा जिला अध्यक्ष ने व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिए दिशा निर्देश

फर्रुखाबाद: कायमगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (Kaimganj CHC) की बदहाल व्यवस्थाओं पर अब जनप्रतिनिधियों की नजर टेढ़ी हो गई है। बुधवार को फर्रुखाबाद (Farrukhabad) के सांसद मुकेश राजपूत और भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गंदगी, डॉक्टरों (doctors) की गैरमौजूदगी और एक्सपायरी दवाओं जैसी गंभीर अनियमितताएं सामने आईं, जिस पर दोनों नेताओं ने तीखी नाराजगी जाहिर की।निरीक्षण के बाद भाजपा जिला अध्यक्ष फतेहचंद वर्मा ने यूथ इंडिया से बातचीत में बताया कि अस्पताल की हालत चिंताजनक है।

शौचालयों में गंदगी पसरी मिली,कई डॉक्टर अस्पताल से नदारद थे, परंतु हाजिरी रजिस्टर पर उनके हस्ताक्षर दर्ज थे,अस्पताल में एक्सपायर दवाइयां भी पाई गईं। इस गंभीर लापरवाही पर सांसद मुकेश राजपूत ने तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी से बात कर सभी व्यवस्थाएं जल्द सुधारने के कड़े निर्देश दिए। उन्होंने साफ कहा किजनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। फतेहचंद वर्मा ने

मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से बात कर सख्त निर्देश दिए हैं कि तुरंत सभी अनियमितताओं को दूर किया जाए। जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। निरीक्षण के दौरान कायमगंज चीनी मिल के उपाध्यक्ष जय गंगवार भी मौजूद रहे।यह दौरा एक स्पष्ट संकेत है कि अब स्वास्थ्य विभाग की ढिलाई पर सख्त कार्रवाई के मूड में हैं जनप्रतिनिधि। मरीजों की सुविधा और स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता के नाम पर हो रही लापरवाही पर अब सख्त कदम उठाए जाएंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article