लंदन/कानपुर/फर्रुखाबाद: कानपुर (Kanpur) से लोकसभा सांसद (Lok Sabha Member of Parliament)रमेश अवस्थी (Ramesh Awasthi) के ज्येष्ठ सुपुत्र सचिन अवस्थी को लंदन में आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय वेबिनार समारोह में “Top Publicist” के रूप में Global Humanitarian Award 2020 से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें 35 देशों और 7 महाद्वीपों के प्रतिभागियों के बीच उनकी विशिष्ट जनकल्याणकारी सेवाओं एवं जनसंपर्क के क्षेत्र में अतुलनीय योगदान के लिए प्रदान किया गया। यह सम्मान समारोह लंदन मे आयोजित हुआ, जो कि ऑनलाइन वेबिनार के माध्यम से संपन्न हुआ।
इस भव्य ऑनलाइन आयोजन में कई अंतरराष्ट्रीय हस्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिनमें प्रमुख रूप से एच.ई. फातमीर सेजिदु – कोसोवो के पूर्व राष्ट्रपति एच.ई. माधव कुमार नेपाल – नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माननीय पेड्रो आई अल्तमिरानो – नेशनल असेंबली, अंडालूसिया (स्पेन) के अध्यक्ष अब्दुल बासित सैयद – विश्व मानवतावादी संगठन (WHD) के संस्थापक अध्यक्ष रॉबिन मार्श – UPF यूके के महासचिव रहे।
सचिन अवस्थी को यह पुरस्कार मानवता, जनसेवा और संचार के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया गया। समारोह में वक्ताओं ने उनके प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि सचिन अवस्थी जैसे युवा वैश्विक पटल पर भारत की सकारात्मक छवि को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।
इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी ने भी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि, “मेरे लिए यह अत्यंत गर्व का क्षण है कि मेरा बेटा वैश्विक मंच पर भारत का नाम रोशन कर रहा है। यह उपलब्धि केवल हमारे परिवार की नहीं, बल्कि समस्त कानपुर और देश की है।” Global Humanitarian Award एक प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय सम्मान है, जिसे विश्व के उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने मानव कल्याण और शांति के लिए विशिष्ट कार्य किए हों।