-सांसद इलेवन बनाम सेना इलेवन के बीच होगा सद्भावना क्रिकेट मैच, मुख्यमंत्री को दिया गया आमंत्रण
लखनऊ/कानपुर: कानपुर (Kanpur) के ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम (Green Park International Stadium) में प्रस्तावित ‘ऑपरेशन सिंदूर कप’ सद्भावना क्रिकेट मैच को लेकर आज लखनऊ में एक महत्वपूर्ण पहल की गई। कानपुर के सांसद आदरणीय श्री रमेश अवस्थी जी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार मुलाकात कर उन्हें इस विशेष आयोजन की जानकारी दी और कार्यक्रम में ससम्मान आमंत्रित किया।
यह सद्भावना क्रिकेट मैच “सांसद इलेवन बनाम सेना इलेवन” के बीच खेला जाएगा, जिसका उद्देश्य सैन्य बलों के सम्मान और नागरिक-सैन्य समरसता को मजबूत करना है। यह आयोजन कानपुर प्रशासन और पुलिस विभाग के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।
सांसद रमेश अवस्थी ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि यह मैच ग्रीन पार्क इंटरनेशनल स्टेडियम में एक अनूठी पहल के रूप में किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश और देश के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े जनप्रतिनिधि, सेना के अधिकारी व जवान शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर” न केवल खेल भावना का प्रतीक है, बल्कि समाज के विभिन्न वर्गों के बीच सौहार्द और सम्मान को प्रोत्साहित करने का माध्यम भी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयोजन के उद्देश्य की सराहना की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम युवाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ सेना और समाज के बीच मजबूत संवाद का अवसर भी बनाते हैं। इस आयोजन को लेकर #OperationSindoor, #GreenParkInternationalStadium, #RameshAwasthi, #KanpurPolice और #KanpurAdministration जैसे हैशटैग के माध्यम से सोशल मीडिया पर भी व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
कार्यक्रम की तिथि व अन्य जानकारी जल्द ही अधिकारिक रूप से घोषित की जाएगी। आयोजक मंडल इस आयोजन को भव्य और यादगार बनाने के लिए तैयारियों में जुटा हुआ है।