फर्रुखाबाद: जनपद में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए सांसद मुकेश राजपूत (MP Mukesh Rajput) ने बुधवार को कायमगंज तहसील के कई गांवों का दौरा किया। उन्होंने पचरौल, महादेवरपुर, दुन्दे नगला, ममदीपुर एवं तराई क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में जाकर ग्रामीणों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने जरूरतमंद परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई राशन सामग्री वितरित (distributed relief material) की और आश्वासन दिया कि हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाई जाएगी।
सांसद ने पानी से भरे क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए ट्रैक्टर का सहारा लिया और गांव-गांव घूमकर स्थिति का अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सरकार से मिलने वाली हर संभव राहत सामग्री और सहायता बिना विलंब के ग्रामीणों तक पहुंचाई जाए।
इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कायमगंज अरुण दुबे, उपजिलाधिकारी कायमगंज, मंडल अध्यक्ष महेंद्र राजपूत, सत्यवीर सिंह राजपूत सहित अनेक कार्यकर्ता व सम्मानित नागरिक मौजूद रहे। सांसद मुकेश राजपूत ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि सरकार हर कदम पर उनके साथ खड़ी है और बाढ़ से निपटने के लिए हर संभव सहायता उपलब्ध कराई जाएगी।