– राजनाथ के सामने एमपी रमेश अवस्थी नें महापौर प्रमिला पांडे को सुनाई खरी खरी
कानपुर: मंगल भवन को लेकर उठे विवाद ने नगर निगम (municipa)l की मनमानी को सामने ला दिया । एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के सामने ही मंगल भवन की कीमती जमीन को निजी हाथों में सौंपने को लेकर सांसद रमेश अवस्थी ने महापौर प्रमिला पांडे से साफ कहा मैं दबाने वाले नहीं जहां गलत होगा विरोध जरूर करेंगे।
मामला नगर निगम द्वारा करोड़ों की भूमि पर बनाए गए मंगल भवन और उसके उद्घाटन को लेकर था, जिसे प्रोटोकॉल में शामिल नहीं किया गया था।लेकिन सांसद रमेश अवस्थी ने खुलकर कहा कि नगर निगम की कीमती भूमि को निजी हाथों में सौंपा गया है और इसकी उच्चस्तरीय जांच होनी चाहिए।
सांसद ने दो टूक कहा- मैं किसी के दबाव में नहीं आने वाला। न भ्रष्टाचार होने दूंगा और न ही गलत को दबने दूंगा। जहां भी गड़बड़ी मिलेगी, खुलकर विरोध करूंगा।उनके इस आरोप पर महापौर प्रमिला पांडे भड़क गईं और दोनों में बहस शुरू हो गई। स्थिति ऐसी बनी कि रक्षा मंत्री को हस्तक्षेप करना पड़ा।बाद में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने मैरिज हॉल मंगल भवन का उद्घाटन किया।
सांसद रमेश अवस्थी ने साफ संकेत दे दिया है कि चाहे पार्टी के भीतर ही क्यों न हो, भ्रष्टाचार औरअनियमितताओं पर उनका रुख ज़ीरो टॉलरेंस ही रहेगा। वही महापौर प्रमिला पांडे ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि मंगल भवन गरीब परिवारों की मदद के लिए बनाया गया है, जहां सिर्फ 11 हजार में फाइव स्टार जैसी सुविधा मिलेगी।


