21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

सांसद ने किया यूं पी ट्रेड स्वदेशी मेले का भव्य समापन

Must read

मेले के समापन पर हुई भारी खरीदारी, सांसद ने स्वदेशी के महत्व पर डाला प्रकाश

फर्रुखाबाद: यूं पी ट्रेड स्वदेशी मेले (UP Trade Swadeshi Mela) का सांसद मुकेश राजपूत ने समापन किया।कार्यक्रम में ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र की भारी भीड उमड़ पड़ी तथा लोगों द्वारा स्वदेशी मेले में खूब खरीदारी की गयी। कार्यक्रम में काकोरी काण्ड पर आधारित नाटक का प्रस्तुतीकरण किया गया। तदोपरान्त सांसद द्वारा स्वदेशी मेले में आये हुये विभिन्न स्टालों के संचालकों का उत्साह वर्धन किया गया तथा उत्तर प्रदेश सरकार की इस पहल से जनपद के उद्यमियों/व्यापरियों की लागब एवं की व्यवसाय की वृद्धि को देखते हुये आगामी वर्ष 2026-27 में भव्य रूप से स्वदेशी मेले के आयोजन हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया गया।

इस अवसर पर सांसद द्वारा स्वदेशी मेले में स्टाल संचालकों को प्रमाण पत्र वितरण किया गया तथा विभाग के अधिकारियों को प्रशान्स पत्र उपलब्ध कराया गया। जनपद के मुख्यता उत्पादों के उपयोग हेतु दिनचर्या में उपयोग करने हेतु प्रेरित किया गया तथा अधिक से अधिक मात्रा में स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी किये जाने हेतु अपील की गयी। उत्तर प्रदेश को 012 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिये अपने बाजार पर भरोसा करने की सलाह दी तथा कृषकों की अहम भूमिका के बारे में अवगत कराया गया।

उक्त मेले में केन्द्रीय कारागार के बन्दियों द्वारा बनाये गये उत्पादों की जनमानस द्वारा सराहना की गयी। साथ ही उत्पादों की खरीदरी की गयी। स्वदेशी मेले में अपना बाजार फर्रुखाबाद अपना उत्पाद फर्रुखाबाद सेल्फी प्वाइंट पर खूब सेल्फी ली गयी। दीपावली के पर्व हेतु स्टालों पर लगी हुयी दीपक, रूई, अगरबत्ती के स्टालों पर फतेहचन्द्र वर्मा, जिलाध्यक्ष भा०ज०पा०, एवं जनमानस द्वार खरीदारी की गयी। मेले में स्वदेशी मेले में अपर जिलाधिकारी , आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के अन्तर्गत संयोजक डी०एस० राठौर जिला महामंत्री एवं सह संयोजक अमरदीप दीक्षित, जिला मंत्री, जिला उद्योग उपयुक्त उद्योग सूर्य प्रकाश यादव उपस्थित रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article