कोटद्वार: भारी बारिश लगातार होने की वजह से भूस्खलन की खबरे सामने आती रहती है। उत्तराखंड के कोटद्वार (Kotdwar) में सिद्धबली मंदिर (Siddhabali Temple) के पास कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर सोमवार सुबह एक मैक्स वाहन (Max car) पर अचानक भारी बोल्डर गिर गया। मैक्स के ऊपर बोल्डर गिरने से दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। हादसे के दौरान मैक्स वाहन में कुल 9 यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह सिद्धबली मंदिर के पास कोटद्वार-पौड़ी हाईवे पर मैक्स के ऊपर अचानक पहाड़ी से भारी चट्टान और मलबा गिर गया। इसके बाद वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पुलिस और स्थानीय लोग पहुंचे। दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। मृतक सतबीर (20) व रविंद्र उर्फ मोटा (32) पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे।
वहीं इस हादसे में घायल मीनाक्षी, पंकज, सिमरन, देवेंद्र और दिनेश को तत्काल कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चालक देवेंद्र और एक अन्य दिनेश को गंभीर स्थिति में उच्चतम देखभाल केंद्र (हायर सेंटर) भेजा गया है। लगातार हो रही तेज बरसात के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना बनी हुई है, इसलिए पर्यटकों व स्थानीय निवासियों को अत्यंत सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है।