9 C
Lucknow
Thursday, January 15, 2026

एथलेटिक्स मीट में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल का शानदार प्रदर्शन

Must read

फर्रुखाबाद। राजधानी लखनऊ स्थित स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैदान मे आयोजित सीबीएसई एथलेटिक्स में माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल, फर्रुखाबाद की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया। प्रतियोगिता का आयोजन एम. आर. जयपुरिया स्कूल, लखनऊ द्वारा किया गया, जिसमें प्रदेश के कई जनपदों के विद्यालयों से आए सैकड़ों प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

फर्रुखाबाद की ओर से माउंट लिट्रा ज़ी स्कूल की टीम ने टीम मैनेजर सौरभकान्त चतुर्वेदी और टीम कोच पूजा कटियार के नेतृत्व में भाग लिया। प्रतिभागियों में रौनक शाक्य (कक्षा 7), कृष्णा अग्निहोत्री, प्रणयकान्त (कक्षा 8), शुभ यादव, उदित यादव (कक्षा 9), अरुणोदय और उर्जित (कक्षा 10) शामिल रहे।

प्रतियोगिता के पहले दिन 600 मीटर दौड़ में छात्रा रौनक शाक्य ने दौड़ के दौरान गिरने से घायल हो जाने के बावजूद अदम्य साहस दिखाते हुए कांस्य पदक हासिल किया। दूसरे दिन आयोजित 400 मीटर रेस में भी उन्होंने उम्दा प्रदर्शन कर रजत पदक जीतकर विद्यालय और जनपद का गौरव बढ़ाया।

विद्यालय के चेयरमैन पियूष गंगवार, डायरेक्टर डॉ. रंजना चौधरी एवं रबाब आब्दी ने इस सफलता पर रौनक शाक्य को शुभकामनाएं और आशीर्वाद देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विद्यालय प्रबंधन ने टीम के सभी प्रतिभागियों की सराहना करते हुए इस उपलब्धि को टीम व कोचिंग स्टाफ के कठिन परिश्रम और अनुशासन का परिणाम बताया है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article