27.9 C
Lucknow
Tuesday, August 26, 2025

लखनऊ मेट्रो के यात्रियों की सुविधा के लिए Uber के साथ एमओयू

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने लखनऊ मेट्रो यात्रियों (Lucknow Metro passengers) की सुविधा के लिए UBER के साथ हजरतगंज मेट्रो स्टेशन पर समझौता ज्ञापन (MoU) प्रतिदान किया। इस समझौता ज्ञापन के तहत संपूर्ण उत्तर-दक्षिण कॉरिडोर पर निर्मित 21 मेट्रो स्टेशनों में से किसी भी मेट्रो स्टेशन से UBER बुक करने पर 50% तक (अधिकतम 20 रुपये तक) की छूट मिलेगी।

इस मौके पर यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक श्री सुशील कुमार और UBER से सुश्री मधुलिका सिंह गौर (ऑपरेशन्स मैनेजर, उत्तर भारत और उत्तर प्रदेश मार्केट में न्यू लॉन्च एक्सपैंशन) ने चार्जिंग सॉकेट के कियोस्क का भी उद्घाटन किया। MoU के तहत UBER सभी 21 मेट्रो स्टेशनों के अनपेड एरिया पर मोबाइल चार्जिंग सॉकेट भी लगाएगा जहां यात्रियों को मुफ्त में मोबाइल चार्जिंग की सुविधा भी मिल सकेगी।

लखनऊ मेट्रो स्टेशन से मोटो राइड बुक करने पर राइडर को विशेष छूट–

• किसी भी लखनऊ मेट्रो स्टेशन से मोटो राइड बुक करने पर 50% तक (अधिकतम 20 रुपये तक) की छूट
• यात्रियों के लिए सुरक्षित, आरामदायक एवं तेज लास्ट माइल कनेक्टिविटी की सुविधा
• लखनऊ मेट्रो स्टेशनों पर मुफ्त चार्जिंग प्वाइंट से मिलेगा यात्रियों को लाभ
• UBER बना लखनऊ मेट्रो का आधिकारिक लास्ट माइल कनेक्टिविटी पार्टनर

बता दें कि लखनऊ में फिलहाल रैपिडो की सुविधा उपलब्ध है। इसी कड़ी में अब उबर यात्रियों को लास्ट माइल कनेक्टिविटी का लाभ दे रहा है। इसके अलावा कानपुर में मेट्रो यात्रियों के लिए रैपिडो, अजीगो और विशेष पिंक सेवाएं उपलब्ध हैं। आगरा में रैपिडो उपलब्ध है और आने वाले दिनों में और भी फीडर सेवाएं शुरू होंगी।

यूपीएमआरसी आने वाले दिनों में इसी प्रकार के कई और समझौतों पर हस्ताक्षर करने की तैयारी में है, जहां नियमित स्मार्ट कार्ड धारकों एवं मेट्रो यात्रियों को किफायती सफर के साथ कई संस्थानों में भारी छूट हासिल हो सकेगी।

सुशील कुमार, प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कहा, लास्ट माइल कनेक्टिविटी किसी भी सार्वजनिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम को सफल बनाने में मजबूत स्तंभ की तरह काम करता है। UBER के साथ इस MoU से यात्रियों के पैसे एवं समय दोनों की बचत होगी। यूपीएमआरसी का हमेशा अपने यात्रियों को सुविधाजनक और सुगम यात्रा मुहैया कराना लक्ष्य रहता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article