मोहम्मदाबाद: थाना क्षेत्र के गांव अलीदादपुर (Village Alidadpur) निवासी दीपेंद्र कुमार ने मोटरसाइकिल संख्या UP76 U 0355 व उसके अज्ञात चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है कि 7 दिसंबर को दीपेंद्र के पिता वेदराम अपने भतीजे अवनीश के साथ मोटरसाइकिल (Motorcyclist) से सौरिख गए थे l वापस आते समय शाम 7 बजे ताजपुर रोड पर स्थित एक ईंट भट्टे के पास उक्त बाइक के अज्ञात चालक ने मोटरसाइकिल को तेजी व लापरवाही से चलाते हुए टक्कर मार दी l
जिससे मोटरसाइकिल पर बैठे दीपेंद्र के पिता वेदराम व अवनीश को गंभीर रूप से घायल हो गए l दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद लाया गया l हालत गंभीर होने पर लोहिया अस्पताल भेज दिया गया l जहां इलाज के दौरान वेदराम की मृत्यु हो गई l अवनीश का इलाज चल रहा है


