दुमका: दुमका जिले में अपनी मां की बेरहमी से हत्या (murdered) करने के आरोपी एक व्यक्ति को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने बुधवार को बताया कि यह गिरफ्तारी रणेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र में छापेमारी के बाद की गई। अधिकारियों के अनुसार, रणेश्वर पुलिस थाना क्षेत्र के भुस्की पहाड़ी गांव निवासी सुनील मोहाली की लिखित शिकायत के आधार पर 23 दिसंबर को भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) के तहत मामला संख्या 49/25 के रूप में दर्ज किया गया था।
अपनी शिकायत में सुनील ने अपने बड़े भाई दिलवान मोहाली पर 21 दिसंबर की रात को अपनी 54 वर्षीय सौतेली मां संदारी मोहाली का गला धारदार हथियार से काटकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना के बाद, पुलिस अधीक्षक ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। रणेश्वर पुलिस थाना प्रभारी पुलिस सब-इंस्पेक्टर बलराम कुमार सिंह के नेतृत्व में जांच अधिकारी सरोज प्रसाद मेहता के साथ एक विशेष जांच दल का गठन किया गया।
जांच के दौरान, पुलिस ने मंगलवार शाम को नामजद आरोपी दिलवान मोहाली को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ की। पूछताछ के दौरान, आरोपी ने कथित तौर पर अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि 21 दिसंबर की रात को खाना पकाने को लेकर उसकी सौतेली माँ से तीखी बहस हुई थी। गुस्से में आकर उसने धान काटने वाले हंसिया से उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी के खुलासे के आधार पर, पुलिस ने बुधवार सुबह भुस्की पहाड़ी गांव स्थित उसके घर से अपराध में इस्तेमाल किया गया हथियार और खून से सनी टी-शर्ट बरामद की।


