29.7 C
Lucknow
Saturday, July 12, 2025

घर के बाहर बैठी मां-बेटी पर हमला, 15 वर्षीय किशोरी सहित दोनों घायल

Must read

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद): थाना क्षेत्र के ग्राम किल्मापुर में मां-बेटी (Mother and daughter) के साथ गाली-गलौज व मारपीट की एक गंभीर घटना सामने आई है। दरवाजे पर बैठी महिला और उसकी नाबालिग बेटी पर लाठी-डंडों से हमला (attacked) किया गया। पुलिस ने प्राथमिक उपचार के बाद मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ग्राम किल्मापुर निवासी वर्शीद की पत्नी फिरोजा बेगम ने थाने में दर्ज कराई शिकायत में बताया कि 2 जुलाई 2025 को शाम लगभग 4 बजे वह अपनी 15 वर्षीय बेटी अल्फिजा के साथ अपने घर के दरवाजे पर बैठी थीं। तभी गांव के ही नशरूद्दीन पुत्र मोहम्मद शेर, हमीद पुत्र मोहम्मद शेर और शवनम पत्नी नशरूद्दीन वहां आ पहुंचे।

आरोप है कि इन तीनों ने पहले उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं और फिर अचानक लात-घूंसे और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमले में फिरोजा बेगम और उनकी बेटी अल्फिजा दोनों घायल हो गईं। दोनों को तत्काल मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया गया।

कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने घटना को गंभीरता से लेते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और निष्पक्ष जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article