नवाबगंज (गोण्डा): थाना क्षेत्र के लौव्वाबीरपुर गांव (Louvvabirpur Village) में जमीनी विवाद (land dispute) को लेकर विपक्षियों ने मां-बेटी की पिटाई कर दी। पीड़िता ने थाने पर तहरीर दी है। लौव्वाबीरपुर गांव जोगाराय पुरवा निवासी अनीता पत्नी झुरई ने थाने पर दी गई तहरीर में कहा कि शनिवार की सुबह करीब 10 बजे गांव के ही विपक्षी करिया उर्फ रामशंकर, उसकी पत्नी देवमता, पुत्र हर्षित और बेटी लालती ने जमीनी विवाद को लेकर अपशब्दों का प्रयोग करते हुए मारा-पीटा।
बीच-बचाव करने आई मेरी बेटी अंशिका को भी विपक्षियों ने मारा और जान से मारने की धमकी दी है। थाना अध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसका पति दिमाग से कमजोर है जिसका लाभ उठाते हुए विपक्षियों ने उसकी जमीन भी अपने नाम करा ली है।