नवाबगंज/गोंडा: नवाबगंज थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव में घरेलू विवाद (domestic dispute) ने हिंसक रूप ले लिया। बुधवार दोपहर को देवर और ननद ने मिलकर मां-बेटी की पिटाई कर दी। हमले में महिला के सिर में गंभीर चोट (head injury) आई है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी अनुसार कल्यानपुर गांव निवासी शीलम पांडेय ने थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि उसकी बेटी जागृति स्कूल से घर लौटी ही थी, तभी घर में उसकी सास और देवर-ननद के बीच विवाद चल रहा था। इसी दौरान देवर आनंद पांडेय ने जागृति को गालियां देना शुरू कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो आनंद पांडेय और नीलम पांडेय ने डंडों से उसकी और बेटी की पिटाई कर दी।
आरोप है कि बीच-बचाव करने पर आनंद पांडेय ने गन्ना काटने वाले हथियार से शीलम पांडेय के सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।थानाध्यक्ष अभय सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।