14 C
Lucknow
Tuesday, December 23, 2025

निशुल्क स्वास्थ्य शरीर में आधा सैकड़ा से अधिक बच्चों कापरीक्षण, चिकित्सकों ने दीं सलाहें

Must read

फर्रुखाबाद: नगर के नेहा नर्सिंग पर बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य के लिये फ्री कैम्प (free camp) का आयोजन किया गया। कैंप में ्डॉ० नसीर उल हसन बाल रोग विशेषज्ञ नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल बाल रोग एवं नवजात रोग विशेषज्ञ मिडि सिटी सुपर स्पेशलिस्ट पंजाब ने बच्चों का निशुल्क परीक्षण (free trial) किया । इस दौरान आधा सैकड़ा बच्चों का परीक्षण किया गया। चिकित्सक ने सर्दी के मौसम में बच्चों को ठंड से बचाने के कुछ सरल लेकिन प्रभावी उपाय बताए।

उन्होंने कहा कि गरम कपड़े से थर्मल इनरवेयर, स्वेटर, मफलर, ग्लव्स और बीनियों से पूरी तरह ढँके। लेयरिंग से शरीर की गर्मी बनी रहती है। सही पोषण के लिए गर्म सूप, दालचीनी‑हल्दी वाली चाय, गजक या गुड़‑मेथी के लड्डू जैसे ऊर्जा‑दायक स्नैक्स बच्चों को दें। ठंड में भी पानी कम नहीं पीते। हल्का गर्म पानी या हर्बल टी दे सकते हैं।

सर्दी‑जुकाम की रोकथाम के दी नहाथ धोना, मास्क (जब भीड़‑भाड़ या धुंध हो) और भीड़भाड़ वाले स्थानों से बचने की सलाह दी।कैंप की व्यवस्थाअस्पताल के डायरेक्टर विनोद अग्निहोत्री डॉ मनोज मल्होत्रा डॉ राहुल राजपूत ने देखी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article