– महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर बैठक का शुभारंभ, कई पदाधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
कन्नौज: जनपद कन्नौज में Apna Dal (S) की मासिक बैठक (Monthly meeting) का आयोजन किया गया, जिसमें सदस्यता अभियान को नया आयाम मिला। माननीय केंद्रीय मंत्री एवं अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल के विचारों से प्रेरित होकर लगभग एक सैकड़ा लोगों ने विभिन्न राजनीतिक दलों को छोड़कर अपना दल (एस) की सदस्यता ली और संगठन का हिस्सा बने।
बैठक का शुभारंभ महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में युवा मंच के प्रदेश सचिव दिग्विजय कटियार और विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला पंचायत सदस्य लाल सिंह दोहरे मौजूद रहे। बैठक में संगठन को मजबूत करने के लिए तीन नए पदाधिकारियों की घोषणा की गई।कियामुदीन – नगर अध्यक्ष, समधन पुष्पेंद्र पाल – नगर अध्यक्ष, कन्नौज,मो. मकबूल अहमद – जिला उपाध्यक्ष, अल्पसंख्यक मंच,मो. सलाउद्दीन – नगर उपाध्यक्ष, कन्नौज को पदाधिकारी घोषित कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मो. कलाम, मो. मुबारक, मो. अबुल हसन, मो. साबिर, समर सिंह, सीतेश कुमार, सतीश भाई, सतींदर कुमार, नरेश जी, जगत सिंह, दीपक कुमार, मो. आफताब, अबू तालिब, मो. मुकीम, सुनील जी, राम लड़ायते जी, मुफीद ख़ान, सकील भाई, प्रभु दयाल जी, मुकेश जी, गौरव कुमार, श्रीमती सोमवती, सीमावनों, उमेश जी, प्रभा कटियार, मोतीलाल गौतम, योगेश जी, प्रमोद जी, महावीर के अलावा बैठक में विपिन किशोर कटियार – जिला उपाध्यक्ष,सुशील पटेल – विधि मंच जिला अध्यक्ष, अमित पांडे – बौधिक मंच जिला अध्यक्ष,रावेंद्र पटेल – विधानसभा अध्यक्ष,मनदीप कटियार – जिला महासचिव, शिवप्रकाश कटियार – जिला महासचिव,फ़ैमूदीन, खुसनौर, कल्लू भाई – जिला सचिव, विमल कटियार – छात्र मंच जिला अध्यक्ष,कमलेश कटियार – जिला उपाध्यक्ष, रामजीवन राजपूत व शराफत भाई – जिला सचिव सहित जिला कार्यकारिणी व मंचों के अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
पूरे कार्यक्रम में संगठनात्मक ऊर्जा और एकजुटता का वातावरण देखने को मिला। बैठक में वक्ताओं ने संगठन की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने और आने वाले समय में पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प लिया।