30.8 C
Lucknow
Sunday, September 7, 2025

कन्नौज में Apna Dal (S) की मासिक बैठक, सदस्यता अभियान और बूथ कार्यकर्ताओं के गठन पर हुई चर्चा

Must read

जिला पंचायत चुनावों में पार्टी का विस्तार मुख्य लक्ष्य

कन्नौज: Kannauj जनपद में Apna Dal (S) की मासिक बैठक (Monthly meeting) का आयोजन किया गया, जिसमें जिला पंचायत सदस्य लालसिंह दोहरे, श्रमिक मंच जिला अध्यक्ष जीतू कुशवाह, जिला उपाध्यक्ष वी. पी. सिंह, किसान मंच जिला अध्यक्ष शिवनाथ भदौरिया, जिला अध्यक्ष बौद्धिक मंच अमित पांडे, विधमंच जिला अध्यक्ष सुशील पटेल, जिला महासचिव फ़ैमुद्दीन, नगर अध्यक्ष पुष्पेंद्र पाल, और जिला सचिव रामजीवन राजपूत सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।

बैठक के दौरान मुख्य रूप से तीन बिंदुओं पर विचार-विमर्श किया गया।सदस्यता अभियान में तेजी: पार्टी के सदस्यता अभियान को और प्रभावी बनाने और अधिक लोगों को जोड़ने के लिए रणनीति बनाई गई। आगामी जिला पंचायत चुनावों को देखते हुए बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं की पहचान और गठन में तेजी लाने पर चर्चा की गई।

जिला पंचायत चुनावों में पार्टी की पकड़ मजबूत करने और संगठन को व्यापक बनाने के लिए ठोस कदम उठाने पर जोर दिया गया। बैठक में इन सभी बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श हुआ और कई ठोस निर्णय लिए गए, जिससे आगामी चुनावों में पार्टी को मजबूती मिलेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article