30 C
Lucknow
Monday, August 18, 2025

दो दिन बाद फिर सक्रिय होगा मानसून, 21 अगस्त से यूपी में होगी झमाझम बारिश

Must read

– बंगाल की खाड़ी से आया मानसून इन जिलों में कराएगा बारिश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP) में बीते कुछ दिनों से मानसून (Monsoon) का असर कम हो गया है और पूरे प्रदेश में धूप व उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा है। हालांकि राहत की खबर यह है कि मौसम विभाग ने आगामी 21 अगस्त से राज्य में फिर से मानसून के सक्रिय होने की संभावना जताई है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में 21 अगस्त से नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा, जिसके चलते प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में तीन से चार दिनों तक अच्छी बारिश देखने को मिलेगी। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि इस सिस्टम के प्रभाव से मानसून दोबारा रफ्तार पकड़ेगा और राज्य में वर्षा की गतिविधियां तेज हो जाएंगी।

इससे पहले, 19 अगस्त को पश्चिमी यूपी के तराई क्षेत्रों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और मुरादाबाद सहित आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, प्रदेश के बाकी हिस्सों में इस समय भीषण गर्मी और उमस का असर बना हुआ है।

कानपुर, वाराणसी, अयोध्या समेत कई जिलों में दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया है, जिससे लोग बेहाल हैं। लगातार धूप और उमस से जनजीवन प्रभावित है, खासकर ग्रामीण क्षेत्रों और खेतों में काम कर रहे लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग का कहना है कि 21 अगस्त के बाद से तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। किसानों के लिए भी यह बारिश काफी फायदेमंद मानी जा रही है, जो खरीफ फसलों की सिंचाई में मददगार होगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article