मंदबुद्धि युवती से गैंगरेप करने वाले आरोपी का एनकाउंटर किया गया है, यह एनकाउंटर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुई है। मुख्य आरोपी संदीप यादव को पुलिस ने पैर में गोली मारी है और उसके बाद घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया है। संदीप के पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद किया गया है।
बताते चलें कि लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में दोएक मंदबुद्धि युवती से गैंगरेप की शिकायत मिली थी। इसी मामले के मुख्य आरोपी का पुलिस के साथ एनकाउंटर हुआ है। मोहनलालगंज थाना के पचौरी जंगल में मुख्य आरोपी और उसके साथी के छिपे होने की सूचना के बाद पुलिस रेड करने पहुंची थी उसके बाद मुख्य आरोपी संदीप और उसके साथी ने खुद को घिरता देख पुलिस टीम पर फायरिंग भी की।
पुलिस टीम के द्वारा जबाबी फायरिंग में मुख्य आरोपी संदीप यादव के पैर में गोली लगी है। मौके से भाग रहा साथी मायाराम रावत भी गिरफ्तार हुआ है।आरोपी के पास से एक तमंचा 315 बोर और 2 खोखा कारतूस बरामद किए गए हैं।
इस मुठभेड़ के बाद डीसीपी निपुण अग्रवाल और एडीसीपी अमित कुमावत मौके पर पहुंचे।इन अधिकारियों ने बताया कि 15 मार्च को वादी द्वारा थाना गोसाईगंज में सूचना दी गई कि उसकी मंदबुद्धि पुत्री 14 मार्च को घर से सामान लेने के लिए पड़ोस की दुकान पर जा रही थी।
रास्ते में संदीप यादव और अन्य ने उसे पकड़ लिया और सुनसान स्थान पर ले जाकर रेप किया गया। इस सूचना पर थाना गोसाईगंज में मामला पंजीकृत किया गया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए थाना मोहनलालगंज में 6 टीमों का गठन किया गया था।