मोहम्मदाबाद: फर्रुखाबाद के Mohammadabad में राजेपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के निवासी बांके बिहारी पांडे के पुत्र राममोहन पांडे ने पुलिस को दी गई तहरीर में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने बताया कि वे अपने मित्र शिवा और अभय प्रताप के साथ ननिहाल, थाना नवाबगंज (Police Station Nawabganj) क्षेत्र के ग्राम नगला विनायक जा रहे थे।
घटना बीती रात करीब 11 बजे ग्राम पिपरगांव के पास हुई। आरोप है कि गांव के पांच अज्ञात लोग तथा ऋषिकेश (पुत्र स्व. जंग बहादुर), अर्जुन (पुत्र अशोक सिंह) और गौरव शर्मा ने उनकी गाड़ी को रोक लिया। ग्रामीणों ने तीनों युवकों को चोर समझकर न केवल मारपीट की, बल्कि गाड़ी का शीशा भी तोड़ डाला।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची डायल 112 पुलिस टीम ने पीड़ितों को मौके से उठाकर कोतवाली पहुँचाया। बाद में घायल युवकों का उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोहम्मदाबाद में कराया गया। इस घटना पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो चुकी है। मामले की जांच की जिम्मेदारी हल्का इंचार्ज अच्छे लाल पाल को दी गई है। उन्होंने कहा कि प्रकरण की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।