सीएम योगी ने बताए बापू के आदर्श
नई दिल्ली / लखनऊ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर देशभर में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 30 जनवरी को शहीद दिवस के रूप में मनाए जाने वाले इस दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को नमन किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बापू की समाधि राजघाट पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा और सेवा के आदर्श आज भी पूरी दुनिया को मानवता का मार्ग दिखाते हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीएम योगी ने कहा कि बापू के आदर्श—सत्य, अहिंसा, स्वच्छता और आत्मनिर्भरता—आज के भारत के निर्माण में मार्गदर्शक हैं।
सीएम योगी ने अपने संदेश में कहा कि महात्मा गांधी के विचार केवल इतिहास नहीं हैं, बल्कि वर्तमान और भविष्य के लिए प्रेरणा हैं। उनके सिद्धांतों को अपनाकर ही समाज में शांति, सद्भाव और राष्ट्र निर्माण को मजबूती मिल सकती है।
महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर देश के विभिन्न हिस्सों में प्रार्थना सभाएं, श्रद्धांजलि कार्यक्रम और मौन सभाएं आयोजित की गईं। राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक संस्थानों ने भी बापू के विचारों को याद करते हुए उन्हें नमन किया।






