गुवाहाटी| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी असम के दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन रविवार को काजीरंगा नेशनल पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने 35 किलोमीटर लंबे काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर का भूमि पूजन किया और वर्चुअल माध्यम से दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने असम से अपने भावनात्मक जुड़ाव का उल्लेख किया और राज्य के विकास कार्यों को देश के लिए अहम बताया।
अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि काजीरंगा आना उनके लिए हमेशा सौभाग्य की बात होती है और दो वर्ष पूर्व की अपनी यात्रा उन्हें सहज ही याद आ जाती है, जब उन्हें काजीरंगा नेशनल पार्क में रात्रि विश्राम और एलिफेंट सफारी का अनुभव मिला था। उन्होंने कहा कि असम आकर उन्हें एक अलग ही खुशी और ऊर्जा मिलती है। प्रधानमंत्री ने बोड़ो परंपरा के नृत्य की भी सराहना करते हुए कहा कि यह नृत्य सोशल मीडिया पर देशभर में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है और इसके लिए उन्होंने सभी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को बधाई दी।
सभा के दौरान प्रधानमंत्री ने युवाओं द्वारा बनाए गए चित्र और स्केच भी देखे। उन्होंने मंच से कहा कि चित्र लेकर खड़े युवाओं को थकान हो रही होगी, इसलिए उनके चित्र उन्हें सौंप दिए जाएं और यदि पीछे पता लिखा होगा तो वे स्वयं पत्र भेजेंगे। इसके बाद अपने राजनीतिक संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भाजपा आज पूरे देश में लोगों की पहली पसंद बन चुकी है और बीते डेढ़ वर्षों में पार्टी पर जनता का भरोसा लगातार बढ़ा है। उन्होंने बिहार, महाराष्ट्र और केरल के हालिया चुनाव परिणामों का उल्लेख करते हुए कहा कि इन राज्यों में भाजपा को रिकॉर्ड जनादेश मिला है। वहीं कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि देश की जनता का विश्वास कांग्रेस से उठ चुका है, क्योंकि उसके पास कोई ठोस विकास एजेंडा नहीं है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने एक्स पोस्ट के जरिए भी जानकारी दी कि कालीबोर में जिन प्रमुख विकास परियोजनाओं का भूमि पूजन किया गया है, उनमें काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर खास तौर पर मानसून के दौरान वन्यजीवों की सुरक्षा में अहम भूमिका निभाएगा। इस परियोजना की कुल लागत 6,957 करोड़ रुपये है। इसके तहत राष्ट्रीय राजमार्ग-715 के 86.67 किलोमीटर लंबे हिस्से को चौड़ा कर चार लेन का किया जाएगा और लगभग 34.5 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड कॉरिडोर बनाया जाएगा, जिससे जानवरों के सुरक्षित आवागमन के साथ-साथ सड़क हादसों में भी कमी आएगी और स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।
इस मौके पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने प्रधानमंत्री का आभार जताते हुए कहा कि काजीरंगा एलिवेटेड कॉरिडोर वन्यजीव संरक्षण और कनेक्टिविटी दोनों के लिहाज से मील का पत्थर साबित होगा। प्रधानमंत्री ने दिब्रूगढ़-गोमती नगर (लखनऊ) और कामाख्या-रोहतक अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को भी वर्चुअल रूप से रवाना किया, जिससे असम की देश के अन्य हिस्सों से रेल कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री मोदी पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here