मतदान केंद्रों पर उमड़ी भीड़ पर जताई खुशी | ‘जंगलराज, करप्शन और कुशासन’ पर साधा निशाना | कहा — “आपका सपना ही मोदी का संकल्प है”
अररिया (बिहार)।
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को अररिया जिले में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। भारी जनसमूह को देखकर उत्साहित पीएम मोदी ने कहा कि “बिहार में मतदान केंद्रों पर लंबी-लंबी लाइनें इस बात का संकेत हैं कि जनता फिर एक बार एनड़ीए सरकार चाहती है।”
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में विपक्ष पर तीखा हमला करते हुए कहा —
> “जंगलराज वाले खुद को कभी शहंशाह समझते थे। वे बिहार को अपनी जागीर मानते थे। कट्टा, कुशासन और करप्शन ही उनकी पहचान बन गई थी।”
उन्होंने कहा कि जनता अब पूरी तरह जागरूक है और ‘परिवारवाद’ और ‘भ्रष्टाचार’ की राजनीति को सिरे से नकार रही है।
पीएम मोदी ने जनता से सीधा संवाद करते हुए कहा —
> “मेरे लिए देश की जनता ही मेरा परिवार है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। मैं बिहार के हर घर के विकास और सम्मान के लिए काम करता रहूंगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि एनड़ीए सरकार ने बिहार को न केवल बिजली, सड़क और शिक्षा में आगे बढ़ाया है, बल्कि आज राज्य नए औद्योगिक विकास की राह पर चल पड़ा है।
जनसभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उपमुख्यमंत्री और अन्य वरिष्ठ एनड़ीए नेता भी मौजूद रहे। सभा स्थल पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए थे और हजारों की संख्या में कार्यकर्ता “फिर एक बार NDA सरकार” के नारे लगा रहे थे।
> अररिया की रैली ने यह साफ संकेत दिया है कि प्रधानमंत्री मोदी का फोकस “विकास बनाम जंगलराज” के मुद्दे पर टिका है। उनके भाषण का केंद्र सुशासन और भ्रष्टाचारमुक्त प्रशासन रहा।






