शेयर बाजार में जोरदार तेजी

नई दिल्ली। भारत में नियुक्त नए अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने भारत और अमेरिका के बीच चल रही व्यापार समझौते को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच ट्रेड डील पर 13 जनवरी 2026 से एक बार फिर औपचारिक बातचीत शुरू की जाएगी। राजदूत के इस बयान को दोनों देशों के आर्थिक संबंधों के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। उनके बयान के बाद घरेलू शेयर बाजार में भी सकारात्मक असर देखने को मिला और निवेशकों में भरोसा बढ़ा।
अमेरिकी राजदूत सर्जियो गोर ने कहा कि भारत और अमेरिका के संबंधों को अगले स्तर तक ले जाना उनका स्पष्ट और प्राथमिक लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच आपसी विश्वास, रणनीतिक साझेदारी और आर्थिक सहयोग लगातार मजबूत हो रहा है। सर्जियो गोर को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बेहद करीबी माना जाता है और ऐसे में उनके बयान को विशेष महत्व दिया जा रहा है।
राजदूत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के रिश्तों पर भी खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं के बीच दोस्ती दिखावटी नहीं बल्कि पूरी तरह सच्ची और भरोसे पर आधारित है। सर्जियो गोर ने उम्मीद जताई कि राष्ट्रपति ट्रंप अगले एक-दो वर्षों में भारत की यात्रा कर सकते हैं, जिससे द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूती मिलेगी।
सर्जियो गोर ने कहा कि आने वाले समय में भारत और अमेरिका के संबंध पूरी दुनिया के लिए सबसे निर्णायक साबित होंगे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि अमेरिका के लिए भारत से ज्यादा महत्वपूर्ण कोई अन्य साझेदार नहीं है। बदलते वैश्विक और भू-राजनीतिक हालात के बीच भारत-अमेरिका संबंध न केवल वर्तमान बल्कि आने वाले दशकों की दिशा तय करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे।
राजदूत के इस बयान से संकेत मिलता है कि व्यापार, निवेश, तकनीक, रक्षा और कूटनीति के क्षेत्रों में भारत और अमेरिका के बीच सहयोग और तेज होगा। विशेषज्ञों का मानना है कि यदि ट्रेड डील पर बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ती है तो इसका सीधा लाभ दोनों देशों की अर्थव्यवस्थाओं के साथ-साथ वैश्विक बाजारों पर भी पड़ेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here