लखनऊ: शहर की ठेला-फेरी व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने और वेंडरों को सुरक्षित, सुविधाजनक स्थान देने के उद्देश्य से नगर निगम Municipal council Lucknow बड़े पैमाने पर आधुनिक वेंडिंग जोन विकसित करने जा रहा है। इसी सिलसिले में मंगलवार को नगर आयुक्त गौरव कुमार (Municipal Commissioner Gaurav Kumar) ने विभिन्न प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कार्य तेजी से आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त नम्रता सिंह, वेंडिंग जोन प्रभारी सहायक नगर आयुक्त विनीत कुमार सिंह, जोन-1 के जोनल अधिकारी ओ.पी. सिंह, जोन-4 के जोनल अधिकारी संजय यादव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
निरीक्षण की शुरुआत डालीबाग दैनिक जागरण चौराहे के पास से हुई, इसके बाद बटलर पैलेस कॉलोनी स्थित वीवीआईपी गेस्ट हाउस ‘नैमिषारण्य’ के पास संभावनाएं देखी गईं। एकाना स्टेडियम और प्लासियो मॉल के आसपास, चक गंजरिया एचसीएल के पास, दयाल पैराडाइज चौराहा और जनेश्वर मिश्र पार्क क्षेत्र में भी उपयुक्त स्थलों का चयन किया गया। साथ ही सिंगापुर मॉल के पीछे सब्जी मंडी और सिनेपोलिस मॉल के पास भी निरीक्षण किया गया।
नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि चिन्हित मॉडल वेंडिंग जोन के लिए टेंडर जल्द जारी कर निर्माण कार्य शुरू किया जाए, ताकि वेंडरों और नागरिकों दोनों को शीघ्र लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इन वेंडिंग जोनों में पथ-प्रकाश, पेयजल, कूड़ा निस्तारण और यातायात व्यवस्था जैसी मूलभूत सुविधाएं प्राथमिकता से दी जाएंगी। गौरव कुमार ने स्पष्ट किया कि अनियंत्रित ठेला-फेरी न केवल यातायात में बाधा डालती है, बल्कि स्वच्छता पर भी असर डालती है। वेंडिंग जोन बनने से शहर में स्वच्छता, यातायात और सौंदर्य—तीनों में सुधार होगा।